Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजौरी में IED ब्लास्ट में एक बच्चे की मौत, नए साल में दूसरा आतंकी हमला

Bomb Blast

Bomb Blast

जम्मू कश्मीर के राजौरी में सोमवार को IED ब्लास्ट (IED blast) हो गया। ब्लास्ट में 1 बच्चे की मौत हो गई, जबकि 5 लोग जख्मी हुए हैं। बताया जा रहा है कि धांगरी में जिस वक्त ये ब्लास्ट हुआ, उस वक्त वहां रविवार को हुए आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा था। रविवार को आतंकियों ने राजौरी में चार लोगों पर फायरिंग कर हत्या कर दी थी।

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रविवार देर शाम आतंकियों ने हमला किया था। आतंकवादियों ने राजौरी में हिंदू परिवारों पर फायरिंग की थी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही 7 लोग घायल हुए हैं।

फायरिंग वाली जगह के पास हुआ ब्लास्ट (IED blast) 

पुलिस के मुताबिक, सोमवार को ब्लास्ट (IED blast) उसी घर के पास हुआ, जहां रविवार को पहली फायरिंग हुई। ब्लास्ट में 5 लोग जख्मी हुए हैं। 1 बच्चे की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इतना ही नहीं यहां से पुलिस ने एक और IED बरामद की है। इसे हटा दिया गया है। सुरक्षाबल आसपास के घरों में भी सर्चिंग कर रहे हैं।

हिंदू परिवार को बनाया गया निशाना

जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने ये गोलीबारी राजौरी के धांगरी इलाके में की। आतंकियों ने पहले परिवार से आधार कार्ड मांगा, फिर उनकी पहचान कर गोलीबारी की। पुलिस ने बताया कि करीब 7:15 बजे हायर सेकेंड्री स्कूल, डांगरी के पास गोलीबारी की घटना हुई। जिसमें एक महिला और एक बच्चे समेत एक हिंदू परिवार के 7 लोग घायल हो गए। बाद में सतीश समेत 4 लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य का इलाज जीएमसी राजौरी में चल रहा है। घटना अपर डांगरी गांव की है। करीब 50 मीटर की दूरी पर अलग-अलग तीन घरों में फायरिंग की गई।

इस आतंकी घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई। स्थानीय लोगों ने हमले के विरोध में राजौरी शहर में सोमवार को पूर्ण बंद की अपील की थी। इसी को लेकर सोमवार को धांगरी में प्रदर्शन हो रहा था। तभी ये IED ब्लास्ट हो गया।

फौजी यूनिफॉर्म पहनकर आए थे आतंकी

साल के पहले दिन घाटी में हिंदुओं को आतंकियों ने निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने खाकी यूनिफॉर्म पहन रखी थी। दो आतंकी इन घरों में दाखिल हुए। उन्होंने परिवार वालों के आधारकार्ड चेक किया। जब आतंकियों ने यह पुष्टि कर ली कि ये हिंदुओं के घर हैं तो उन पर फायरिंग कर दी।

Exit mobile version