Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बच्चों के बचपन को लूटता बाल श्रम, इसे रोकने के लिए हाथ मिलाए: आयुष्मान

Labor labor robbing children's childhood, join hands to stop it: Ayushman

Labor labor robbing children's childhood, join hands to stop it: Ayushman

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और संगीतकार आयुष्मान खुराना सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। आज उन्होंने World Day Against Child Labour के मौके पर खुलकर बात की है साथ ही सभी से इसके खिलाफ एकजुट होने का अनुरोध भी किया है। उन्होंने युनिसेफ के वैश्विक अभियान एंडिंग वायलेंस अगेंस्ट चिल्ड्रेन के सेलेब्रिटी एडवोकेट हैं। शनिवार को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर अभिनेता ने बाल श्रम को पूरी तरह से बच्चों के अधिकारों का हनन बताया।

आयुष्मान ने कहा, “बाल श्रम बच्चों के बचपन को लूटता है और यह उनके अधिकारों का पूर्ण उल्लंघन है। कोविड-19 ने बच्चों को अधिक कमजोर बना दिया है, खासकर छोटी-छोटी बच्चियों और विस्थापित बच्चों पर जोखिम ज्यादा है। स्कूलों के बंद होने, घर का माहौल गड़बड़ाने, पेरेंट्स की मौत होने और परिवार में किसी की नौकरी जाने के चलते बच्चों को बाल श्रम के रास्ते जाना पड़ता है।”

अभिनेता रिज अहमद फिल्मों में मुसलमानों को गलत दिखाने को लेकर नाराज

वे आगे कहते हैं, “ऐसा होने से रोकने के लिए हाथ मिलाएं।  सबसे गरीब परिवारों की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में खुलकर बात करें। इस बात को अहमियत दें कि स्कूल खुलने पर सभी बच्चे निश्चित तौर पर स्कूल जाएं और अगर आप किसी बच्चे को परेशानी में देखते हैं, तो चाइल्डलाइन 1098 पर कॉल करें।”

 

Exit mobile version