Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

13 सितंबर से चिड़ियाघर में फिर दौड़ेगी बाल रेल, करना होगा नियमों का पालन

बाल रेल

चिड़ियाघर में फिर दौड़ेगी बाल रेल

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के चलते जारी लॉकडाउन के समाप्त होने के बाद अब 13 सितम्बर से यहां नवाब वाजिद अलीशाह प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बाल रेल भी दर्शकों के लिए प्रारम्भ कर दी जायेगी।

प्राणि उद्यान के निदेशक आर के सिंह ने बृहस्प्तिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार रविवार को लाॅकडाउन समाप्त किये जाने पर लखनऊ प्राणि उद्यान दर्शकों के लिए अब रविवार को भी खुला रहेगा तथा पूर्व की भांति प्राणि उद्यान सोमवार को दर्शकों के लिए बन्द रहेगा।

जेईई परीक्षा पर सुब्रमण्यम स्वामी के सवाल का निशंक ने दिया ये जवाब

उन्होंने बताया कि इस प्रकार प्राणि उद्यान सोमवार से रविवार तक नियमित रूप से खुलेगा। इसके साथ ही 13 सितम्बर रविवार से दर्शकों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बाल रेल भी दर्शकों के लिए प्रारम्भ कर दी जायेगी।

गौरतलब है कि कोरोना के चलते करीब साढ़े पांच माह बाद लॉकडाउन समाप्त होने पर बंद बाल रेल के शुरु होने से चिड़ियाघर में पूर्व की भांति रौनक लौट आयेगी। हालांकि गाइडलाइन के तहत अनलाक के समय चिड़ियाघर में दर्शकों को प्रवेश दिया जा रहा था लेकिन उनकी संख्या कम ही रहती थी।

Exit mobile version