भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के चाइल्ड सैक्स रैक्ट के मुख्य अभियुक्त प्यारे मियां को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्यारे मियां को जम्मू कश्मीर से पकड़ा जा चुका है। श्रीनगर पुलिस ने प्यारे मियां को पकड़ा। वहीं मामले में कानूनी कार्रवाई के लिए भोपाल पुलिस की टीम श्रीनगर पहुंच चुकी है।
बच्चियों से दुष्कर्म के आरोपी प्यारे मियां को जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया गया है। प्यारे मियां फरार था और उस पर 30 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था। पुलिस को फरार प्यारे मियां उर्फ अब्बा के श्रीनगर में होने की जानकारी मिली थी। इस सूचना के आधार पर श्रीनगर पुलिस के सहयोग से फरार अभियुक्त प्यारे मियां को पकड़ा गया।
नाइट पार्टी के बहाने नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण कर रहा था अखबार मालिक
इस मामले में भोपाल पुलिस की टीम जम्मू कश्मीर के श्रीनगर पहुंच चुकी है। जहां प्यारे मियां की विधिवत गिरफ्तारी के साथ ही अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले प्यारे मियां के मैरिज हॉल पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया और उसकी संपति को जमींदोज कर दिया गया था।
The girls address Pyare Miyan as ‘abbu’. Some girls have revealed that he took girls to foreign countries. He is well-travelled & has visited Dubai, Singapore & Thailand. He has been involved in such activities for 7-8 yrs. We’ve issued a lookout notice for him: South Bhopal SP https://t.co/jw9HWRq05w
— ANI (@ANI) July 14, 2020
यह है पूरा मामला
बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अखबार चलाने की आड़ में नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण का मामला सामने आया था। इस मामले में पत्रकार प्यारे मियां पर नाबालिग लड़कियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया। इस केस के सामने आने के बाद प्यारे मियां फरार हो गया था।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2.75 लाख के पार, दिल्ली में 1.10 लाख पॉजिटिव
हालांकि अब प्यारे मियां को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा इस मामले में पुलिस ने अब तक चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें प्यारे मियां की सेक्रेटरी, ड्राइवर, उनका एक सहयोगी और पीड़िता में से एक की दादी को गिरफ्तार किया है।
प्यारे मियां के खिलाफ रेप और पोक्सो कानून की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। इस केस में प्यारे मियां के अलावा उसके 21 साल के सचिव का भी नाम है। सचिव पर लड़कियों को जाल में फंसाने का आरोप है। इस मामले में अब तक 7 नाबालिग लड़कियों ने प्यारे मियां के खिलाफ रेप का आरोप लगाया है।