आम तौर पर बचपन में बच्चों के बिस्तर गिला (bed wetting) करने की आदत होती हैं। हालांकि छोटे बच्चों के साथ यह आम बात है लेकिन उम्र के साथ यह आदत छूट जानी चाहिए।
जबकि बहुत से बच्चे बड़े होने के बाद भी जल्दी से इस आदत को नहीं छोड़ पाते और नींद में बिस्तर पर ही पेशाब (bed wetting) कर देते हैं। दरअसल, इसके पीछे नेफ्रोटिक सिन्ड्रोम और वीयूआरए यूटीआई जैसे किडनी संबंधी रोग की वजह से हो सकते हैं।
यह है मुख्य कारण
जानकारी के लिए आपको बता दें पेशाब में प्रोटीन का जाना, खून में प्रोटीन की मात्रा में कमी, हाई कोलेस्ट्रॉल और शरीर में सूजन इस बीमारी की वजहों में शामिल हैं। इसी के साथ बुखार की वजह से वीयूआर की समस्या हो सकती है।
दरअसल, फिजिशियन बुखार कम करने के लिए एंटीबायोटिक देते हैं लेकिन वीयूआर धीरे-धीरे ऑर्गन को डैमेज करता रहता है।
यह करें अन्य उपाय
इसी के साथ हम आपको बता दें सोने से पहले बच्चे को पेशाब करने के लिए प्रोत्साहित करें। बिस्तर पर जाने से दो घंटे पहले तक भी पीने वाली चीजें न दें। जैसे चाय, कॉफी और कोल्ड ड्रिंक्स देने से परहेज करें।
अधिक मात्रा में कैफीन वाली चीजें देने से परहेज करें । किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लें।