Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Online Games में बच्चे चुपचाप गंवा रहे अपने अभिभावकों के लाखों रुपए

online gaming

online gaming

आगरा। एक व्यापारी ने साइबर रेंज थाने में अपने बैंक खाते से करीब 50 हजार रुपये साइबर शातिरों द्वारा निकालने की शिकायत की। बैंक से कई बार में कुछ-कुछ रुपए में निकले हैं। साइबर टीम ने छानबीन शुरू की। एक सप्ताह में मामले का पर्दाफाश कर लिया। पीड़ित को आरोपित का नाम बताया तो उसके पैर के नीचे की जमीन खिसक गई। आरोपित कोई और नहीं उनका बेटा था। उसने पिता के 50 हजार रुपये से ज्यादा की रकम ऑनलाइन गेम में गंवा दी थी। पिता ने यह रकम कई महीनों में किस्त में जोड़ी थी। व्यापारी पिता ने पुत्र से जानकारी की तो पता चला उसने एक बार आनलाइन गेम खरीदा था। इसके बाद जैसे-जैसे गेम का लेवल बढ़ता गया, पिता के खाते से रकम खुद ब खुद कटती चली गई।

भारत हमेशा फिलीस्तीन का समर्थक रहा है, कर रहा है मदद: टीएस त्रिमूर्ति

सदर क्षेत्र निवासी एक फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी ने साइबर सेल में अपने खाते से रकम निकाले जाने की शिकायत की। यह रकम अलग-अलग ई-वालेट में आनलाइन ट्रांसफर की गई थी। मगर, जब उसका नाम-पता पीड़ित को दिखाया तो उसे अपनी शिकायत वापस लेनी पड़ी। इसका कारण खाते से रकम ट्रांसफर करने वाला कोई और नहीं उनका नाबालिग बेटा था। पुत्र को बुलाकर बातचीत की गई तो पता चला कि उसने यह रकम आनलाइन गेम खरीदने में खर्च की थी। साइबर क्राइम से पीड़ित 20 फीसद मामलों में खाते से रकम निकालने वाले अपने ही लोग सामने आ रहे हैं।

प्रदर्शनकारी किसान बोले- जब जब मोदी डरता है, पुलिस को आगे करता है

बच्चों ने लाइन गेम खरीदने और खेलने के लिए पिता के खाते से आनलाइन ट्रांजिक्शन किया था। पिता को इसकी जानकारी मैसेज आने पर या पासबुक को बैंक जाकर अपडेट कराने पर होती है। साइबर रेंज थाने और अागरा पुलिस की साइबर सेल में खाते से रकम निकालने की जांच के दौरान से कई मामले सामने आए।

Exit mobile version