Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जन्मदिन पार्टी में खाना खाने से 26 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, मचा हड़कंप

Poisonous Food

poisonous food

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज स्थित गौरा गांव में विषाक्त खाना (Toxic Food) खाने से 26 बच्चों की तबियत बिगड़ गयी। सभी बच्चों को मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। बच्चों का इलाज सीएचसी पर किया जा रहा है।

मोहनलालगंज के गौरा में एक परिवार में जन्मदिन के अवसर पर आयोजित भोज में विषाक्त खाना खाने से बच्चे की हालत बिगड़ी थी। बच्चों को सोमवार रात्रि को ही सीएचसी पर भर्ती कराया गया था। घटना की जानकारी मिलते ही लखनऊ के सीएमओ ने तत्काल मोहनलालगंज सीएचसी पहुंचे थे।

लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने बताया कि 22 बच्चे अभी मोहनलालगंज सीएचसी में भर्ती हैं। वहां पर चिकित्सकों की देखरेख में बच्चों का इलाज चल रहा है। गाँव मे कैम्प लगाकर दवाई बांटी गयी है। गांव के अन्य बच्चे भी जो जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए थे उनकी भी जांच कर दवाएं दी जा रही हैं।

Exit mobile version