Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरकारी स्कूलों के 8वीं से 12वीं तक बच्चों को नि:शुल्क मिलेगा टैबलेट

free tablet

नि:शुल्क टैबलेट

फरीदाबाद| हरियाणा सरकार ने कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकारी स्कूलों के बच्चों को नि:शुल्क टेबलेट देने की योजना बनाई है। शनिवार को एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा आठवीं से बाहरवीं के सभी वर्गों जैसे सामान्य श्रेणी, अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के साथ-साथ अल्पसंख्यक वर्गों के लडक़े एवं लड़कियों को डिजिटल एजुकेशन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए टेबलेट देने का मामला हरियाणा सरकार के विचाराधीन है, इस सुविधा से अब सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों भी डिजिटल शिक्षा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

प्रो. संगीता श्रीवास्तव बनीं इलाहाबाद विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त

प्रवक्ता ने बताया कि लाइब्रेरी की तर्ज पर इस योजना में यह टेबलेट विभाग की सम्पत्ति होगी, जिसे विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाया जाएगा तथा बाहरवीं पास करने पर विद्यार्थियों को यह टेबलेट स्कूल को वापस लौटाना होगा।

इसमें प्री-लोडेड कंटेंट के तौर पर डिजिटल पुस्तकों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के टेस्ट, वीडियो और अन्य सामग्री भी रहेगी जो सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रमों के अनुसार होगी तथा कक्षावार होगी। इससे न केवल विद्यार्थियों को घर बैठे ही विभिन्न विषयों की पढ़ाई करने की सुविधा मिलेगी बल्कि अब वे ऑनलाइन शक्षिा तथा ऑनलाइन परीक्षा भी दे सकेंगे।

Exit mobile version