Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चे हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार, डिनरके बाद बिगड़ी हालत

Food Poisoning

Food Poisoning

मुंगेर। बिहार के मुंगेर में 12 से ज्यादा बच्चे फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) का शिकार हो गए। जिस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ गया। मामला हवेली खड़गपुर स्थित रमनाकाबाद जवाहर नवोदय के हॉस्टल का है। रविवार साढ़े नौ बजे यहां पढ़ने वाले सभी छात्रों ने डिनर खाया। डिनर में आलू और चने की सब्जी थी। लेकिन उसे खाते ही कुछ बच्चों की तबीयत अचानक से बिगड़ने लगी।

बच्चों को पेट दर्द और उल्टियां होने लगीं। आनन-फानन में सभी बीमार छात्रों को हवेली खड़गपुर के अस्पताल ले जाया गया। पता चला कि खाना खाने से बच्चों को फूड प्वाइजनिंग हो गई है।

Cyclone Michaung की हलचल तेज, चेन्नई एयरपोर्ट के रनवे पर भरा पानी; अलर्ट जारी

फिलहाल सभी बीमार छात्रों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद स्कूल वापस भेज दिया गया। वहीं, इस मामले में विद्यालय प्रबंधन कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है।

Exit mobile version