Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बच्चों ने बम को गेंद समझकर उठाया, धमाके में चार घायल

Explosion

Explosion

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम स्थित मैदान में खेल रहे बच्चों ने एक बम (bomb) को गेंद समझकर उठा लिया। बच्चों के बम उठाते ही वहां पर जोरदार धमाका (Blast) हुआ। इस धमाके में 4 बच्चे घायल हो गए।

मैदान में इस तरह के धमाके आवाज सुनते ही आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए और सभी घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज हो रहा है। घायलों की पहचान नजमा, रूजिया और रहीमा, अतिया के रूप में हुई है।

कैमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका, दो की मौत, 15 घायल

घटना के वक्त मौके पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि धमाका गांव के मोनिर शेख नाम के शख्स के घर के पीछे हुआ। दोपहर के वक्त कुछ बच्चे वहां खेल रहे थे। तभी बच्चों में से किसी एक ने बम को गेंद समझकर उठा लिया और बम विस्फोट हो गया। वहीं, इस तरह के बम धमाके की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

Exit mobile version