Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मिड डे मील खाने से बच्चों की बिगड़ी हालत, मचा हड़कंप

PM Poshan Yojana

PM Poshan Yojana

फिरोजाबाद। जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सरकारी विद्यालय में मिड डे मील (Mid Day Meal) का खाना खाने से करीब 18 बच्चों की हालत बिगड़ गई। बच्चों की हालत बिगड़ने की सूचना पर स्कूल में परिजन पहुंच गए। बच्चों के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया।

जिले के सिरसागंज क्षेत्र के तहत गांव किसराव में शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की मिड डे मील (Mid Day Meal) का खाना खाने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ने से विद्यालय के शिक्षकों में में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन और उपजिलाधिकारी (SDM) विवेक मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने एंबुलेंस से सभी बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसागंज पर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने विषाक्त भोजन का मामला बताया गया है।

कॉलेज के प्रधानाचार्य संजीव यादव हैं। बच्चों की तबीयत बिगड़ने की शिकायत मिलने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजलि अग्रवाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ सुधीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और काफी बारीकी से सभी चीजों का निरीक्षण किया गया है अस्पताल में भर्ती बच्चों की संख्या 18 बताई गई है। बीमार बच्चों को देखने के लिए सांसद चंद्रसेन जादौन भी अस्पताल पहुंच गए।

एसडीएम ने जानकारी दी है की स्कूल के सभी बच्चों का जांच करायी गयी है, 18 बच्चों का उपचार जारी है जो खतरे से बाहर है

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अग्रवाल ने बताया है मिड डे मील के खाने से हुए फूड प्वाइजनिंग के मामले की जांच कराई जाएगी खाने और खाद्य सामग्री के नमूने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा ले लिए गए है।

Exit mobile version