Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दक्षिण चीन सागर को लेकर भारत में चीन -ऑस्ट्रेलिया के राजदूत आपस मे भिड़े

चीन -ऑस्ट्रेलिया

चीन -ऑस्ट्रेलिया

नई दिल्ली। दक्षिण चीन सागर को लेकर भारत में चीन और ऑस्ट्रेलिया के राजदूत शुक्रवार को ट्विटर पर भिड़ गए। दरअसल, एक दिन पहले दक्षिण चीन सागर पर ड्रैगन की गतिविधियों को अस्थिरता का कारण बताने वाले ऑस्ट्रेलिया पर भड़के चीन के भारत में राजदूत सुन वीडॉन्ग ने ट्वीट कर कहा कि ‘भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग ने दक्षिण चीन सागर पर तथ्यों की उपेक्षा करते हुए यह टिप्पणी की है। चीन की क्षेत्रीय संप्रभुता व समुद्री अधिकार नियम के मुताबिक हैं। यह स्पष्ट है कि इलाके में कौन शांति व सुरक्षा के लिए काम कर रहा है और कौन अस्थिर करने और उकसाने में लगा है।’

रक्षाबंधन के मौके पर पीएम मोदी को पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख ने भेजी राखी

इसके जवाब में भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल ने ट्वीट कर कहा कि ‘भारत में चीन के राजदूत आपको बहुत शुक्रिया। मैं उम्मीद करता हूं कि तब आप 2016 में दक्षिण चीन सागर पर अंतरराष्ट्रीय कोर्ट के फैसले का पालन करेंगे। उन कार्रवाइयों से भी बचेंगे जिनसे एकतरफा यथास्थिति बदली जाती है।’

सुशांत सिंह के बॉडीगार्ड का बयान, कहा- अभिनेता की बीमारी से बेफिक्र रिया करती थीं छत पर पार्टियां

इससे पहले गुरुवार को फैरेल ने एलएसी पर कहा था कि ऑस्ट्रेलिया एलएसी पर यथास्थिति में बदलाव की किसी एकतरफा कार्रवाई का विरोध करता है। सीमा पर तनाव कम करने के लिए सेनाएं हटाने को लेकर भारत की कोशिशों का समर्थन करता है।

Exit mobile version