Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दक्षिण चीन सागर में चीन ने की लाइव फायर ड्रिल, जहाजों पर हमले का अभ्यास

ड्रैगन ने मिसाइलों से किया टेस्ट फायर Dragon fires test with missiles

ड्रैगन ने मिसाइलों से किया टेस्ट फायर

 

नई दिल्ली। दक्षिण चीन सागर को लेकर अमेरिका से बढ़ते टेंशन के बीच चीन की पीपल्स लिब्रेशन आर्मी ने दक्षिणी गुआनडोंग प्रांत के लिझोऊ पेनिनसुला में लाइव फायर ड्रिल का अभ्यास किया है। यह दक्षिण चीन सागर का दहलीज कहा जाता है। यह जानकारी चीन की आधिकारिक मीडिया ने रविवार को दी है।

एक सप्ताह तक चलने वाले इस ड्रिल में एंटीशिप और एंटी एयरक्राफ्ट अभ्यास किया जाएगा। इसमें पीएलए की वायुसेना और पीएलए की नेवी और रॉकेट फोर्स शामिल है। यह अभ्यास ऐसे समय में हो रहा है जब चीन का कई मुद्दों को लेकर अमेरिका से तनाव काफी बढ़ चुका है। दक्षिण चीन सागर और वॉशिंगटन द्वारा ताइवान को हथियार बेचे जाने को लेकर भी तनातनी है।

पहली बार वॉशिंगटन ने दक्षिण चीन सागर में चीन के दावे को खारिज कर दिया है। जिसके बड़े हिस्से पर वियतनाम, फिलिपींस, मलेशिया, ब्रूनेई और ताइवान की ओर से दावा किया जाता है। इस ड्रिल के जरिए चीन अमेरिका को संदेश देना चाहता है, जिसने इस महीने अग्रिम पंक्ति के दो विमानवाहक पोतों को तैनात कर दिया है। इसके साथ कई युद्धपोत भी हैं। इसके अलावा क्षेत्र में कई टोही विमान उड़ रहे हैं। हालांकि, पीएलए ने युद्धाभ्यास का विस्तृत ब्योरा नहीं दिया है।

अमेरिका बोला- दक्षिण चीन सागर बीजिंग की संपत्ति नहीं, इस तेवर से ड्रैगन बेचैन

चाइनीज मिलिट्री एक्सपर्ट सोंग झोंगपिंग ने चीनी सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स को बताया कि एयरफोर्स के लाइव-फायर ड्रिल में आमतौर पर एयरक्राफ्ट और सतह के जहाजों को निशाना बनाने का अभ्यास किया जाता है। सोंग ने कहा कि’ऐसे ड्रिल से हवा में बढ़त और दक्षिण चीन सागर में शत्रुओं के जहाज को निशाना बनाने का अभ्यास किया जाता है।

सोंग ने कहा कि एंटी-शिप अभ्यास में बैलिस्टिक मिसाइलों से सतह के बड़े जहाजों को लक्षित किया जा सकता है और भारीभरकम एंटी शिप क्रूज मिसाइल 300-400 किलोमीटर दूर के लॉन्ग रेंज स्ट्राइक भी कर सकते हैं। इस महीने चीन की वायु सेना ने लाइव फायर ड्रिल की थी। इसके साथ ही लड़ाकू विमानों को दक्षिण चीन सागर में अपने एक बेस पर भेजा था।

Exit mobile version