Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चीन बिना किसी मंजूरी के कर रहा कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल

नई दिल्ली। तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच दुनियाभर के देशों में कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू किया जा चुका जाएगा। भारत में भी कोरोना वैक्सीन  का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो चुका है। पटना एम्स में सात लोगों को कोरोना की वैक्सीन की पहली डोज दी गई। ट्रायल के लिए अब तक आठ लोगों को इसकी डोज दी जा चुकी है। अभी कम से कम और 50 लोगों पर इसका ट्रायल होगा।

5वीं मंजिल से गिर रहे 2 साल के बच्चे को पड़ोसी ने किया कैच, देखें Viral Video

दुनिया में कोरोना की सबसे पहले वैक्सीन बनाने के चक्कर में चीन की एक कंपनी ने परीक्षण के तौर पर अपने कर्मचारियों को कोविड-19 वैक्‍सीन दे दी। लेकिन इसके लिए कंपनी ने कोई इजाजत नहीं ली थी।

भारत में तैयार हो रही कोरोना वैक्सीन को फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक तैयार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक अगर सबकुछ ठीक रहा तो कोरोना वैक्सीन बहुत जल्द बाजार में आ जाएगी। वैक्सीन के ट्रायल के लिए देश के 12 संस्थानों को चुना गया है।

 

Exit mobile version