बीजिंग। ड्रेगन अपनी करतूतों से बाज नहीं आना चाहता है। दक्षिण चीन सागर पर अपने प्रभुत्व जमाने के बाद अब उसकी गंदी नजरें हिंद महासागर पर लगी हुई हैं। इसका भंडाफोड़ तब हुआ, जब इंडोनेशिया की नेवी ने अभी जल्द ही में चीन के एक खूफिया जहाज को अपने देश की जलसीमा के पर पकड़ा।
सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम, सभी क्षेत्र लाल निशान पर हुए बंद
इसके पहले ड्रेगन का पानी की सतह के अंदर चलने वाला एक जासूसी ड्रोन विमान इंडोनेशिया की सीमा के पास पकड़ा जा चुका है। चीन, भारत समेत अपने सभी पड़ोसी मुल्कों की खूफिया जानकारी जुटाने में लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि चीन पिछले दो सालों से दिल्ली की नाक के नीचे जासूसी को अंजाम दे रहा है। इतना ही नहीं चीन जासूसी करने के दौरान अपने जहाज पर लगे निगरानी उपकरणों को बंद कर देता है, ताकि किसी को इसकी खबर न लगे।