Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चीन ने दी तीन बच्चे पैदा करने की अनुमति, सामने आई यह वजह

three child policy

three child policy

चीन में सोमवार को घोषणा की गई है कि देश में कपल को तीन बच्चे पैदा करने की अनुमति होगी। अब तक चीन में 2 चाइल्ड पॉलिसी लागू थी लेकिन इसके बावजूद जन्म दर में गिरावट के कारण यह निर्णय लिया गया है।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इससे पहले 2016 में चीन ने दशकों पुरानी एक बच्चे की नीति खत्म करके दो बच्चे पैदा करने की अनुमति दी थी। इसके बावजूद चीन में बच्चों के जन्म में वृद्धि नहीं हुई क्योंकि बच्चों की परवरिश में उच्च लागत के चलते कई जोड़ों ने इस नीति को नहीं अपनाया।

सड़क दुर्घटना में BJP नेता सहित तीन की मौत, चालक की हालत गंभीर

इस महीने की शुरुआत में जनगणना से पता लगा है कि 1950 के दशक के बाद से पिछले दशक के दौरान जनसंख्या सबसे धीमी दर से बढ़ी है। 2020 में महिलाओं ने औसतन 1.3 बच्चों को जन्म दिया है।

उल्लेखनीय है कि चीन वर्तमान में विश्व में सबसे अधिक आबादी वाला देश है। इसके बाद दूसरे स्थान पर भारत आता है। 1970 के दशक में आबादी की बढ़ती रफ्तार पर काबू पाने के लिए चीन के कुछ इलाकों में वन चाइल्ड पॉलिसी लाई गई थी।

Exit mobile version