हांग कांग। भारत का बदमाश पड़ोसी चीन तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपर एक डैम यानी बांध का निर्माण करने की योजना बना रहा है। इस योजना को लेकर एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि तिब्बत से ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन के द्वारा इस डैम का निर्माण चीन और साथ ही साथ भारत के लिए एक बड़ा खतरा बन सकता है।
दिल्ली में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगे, तीन लड़कियों समेत छह लोग हिरासत में
इतना ही नहीं इस बांध को लेकर भविष्य में भारत के साथ चीन के युद्ध का खतरा है। चीन ने दुनिया की सबसे ऊंची नदी यारलुंग जंग्बो नदी यानी की ब्रह्मपुत्र पर बांध बनाने की योजना बनाई है जिस कारण उसके भारत के साथ खींच-तान की संभावना भयानक संभावना है।
आरबीआई का बड़ा ऐलान, मार्च के बाद नहीं चलेंगे 100, 5 और 10 के पुराने नोट
चीन दुनिया की सबसे ऊंची यारलुंग जंग्बो नदी पर एक मेगा-बांध बनाने की योजना पर काम कर रहा है। बता दें की यह नदी तिब्बत से होकर बहती है और आखिर में भारत में प्रवेश करते ही ब्रह्मपुत्र नदी के नाम से जानी जाती है। बांग्लादेश, जो चीन के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध रखता है उसने भी यारलुंग जंग्बो नदी पर डैम का विरोध किया है।