Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चीन ने एक साथ 13 उपग्रहों का सफलतापूर्वक किया प्रक्षेपण

चीन की अंतरिक्ष कामयाबी China's space success

चीन की अंतरिक्ष कामयाबी

बीजिंग। चीन ने अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। एक साथ 13 उपग्रहों का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है।

रुबीना दिलैक ने बिग बॉस के घर में पति अभिनव शुक्ला संग मनाया करवा चौथ

चीन के शांझी प्रांत के ताइयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र से सुबह 11 बजकर 19 मिनट पर लांग मार्च-6 रॉकेट के जरिये यह प्रक्षेपण किया गया। इसमें 10 व्यावसायिक रिमोट सेंसिंग उपग्रह भी शामिल हैं जिसे अर्जेंटीना की कंपनी सेटेलॉजिक ने विकसित किया है। इस बात की जानकारी सेटेलॉजिक कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एमिलियानो कार्गीमान ने एक ट्वीट कर दी है।

टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत का मोशन पोस्टर रिलीज

श्री कार्गीमन ने ट्वीट किया कि इस सफल प्रक्षेपण के बाद हम सभी 10 उपग्रहों के साथ संपर्क में आ चुके हैं और हमें इस संबंध में पर्याप्त जानकारी मिली है। सभी उपग्रह पूर्ण रूप से और बेहतर तरीके से काम कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लांग मार्च रॉकेट श्रेणी का यह 351वां प्रक्षेपण था।

बता दें ​कि पिछले वर्ष अधिकारियों ने कहा था कि चीन सैटेलॉजिक के लिए 90 पृथ्वी निगरानी उपग्रह प्रक्षेपित करने की योजना बना रहा है। अर्जेंटीना के साथ हुए समझौते के आर्थिक पक्ष के बारे में जानकारी नहीं दी गई हैं लेकिन ग्रेट वॉल कंपनी के उपाध्यक्ष फू झिहेंग ने चीन के समाचार पत्र से पिछले वर्ष कहा था कि यह समझौता करोड़ों अमेरिकी डॉलर का है।

Exit mobile version