Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चीन का Boeing 737 विमान क्रैश, 132 यात्री थे सवार

बीजिंग। चीन में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। चीन का Boeing 737 (Boeing 737 plane) एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। हादसे के वक्त Boeing 737 में कुल 132 यात्री सवार थे। चीन के नागरिक उड्डयन ने हादसे की पुष्टि की है। बताया गया है कि इसमें 123 यात्री और 9 क्रू मैंबर सवार थे। हादसे में कितने लोग बचे, या कितनों की जान गई फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। जो विमान क्रैश हुआ वह चीन की China Eastern एयरलाइंस का है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, चीन का Boeing 737 Kunming से Guangzhou की तरफ जा रहा था। Guangxi क्षेत्र में यह हादसा हुआ था। इसकी वजह से वहां पहाड़ों में भी आग की लपटें दिखाई दी।

कराची हवाई अड्डे के पास विमान क्रैश, देखें हादसे का Live ​वीडियो

MU 5735 प्लेन ने दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में मौजूद Kunming शहर के Changshui एयरपोर्ट से 1.15 पर उड़ान भरी थी। इसे 3 बजे तक Guangdong प्रांत के Guangzhou पहुंचना था, लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया।

न्यूज एजेंसी Xinhua ने मुताबिक, बचाव दल अब तेजी से उस जगह जा रहे हैं जहां पर प्लेन क्रैश हुआ। जो विमान हादसे का शिकार हुआ है वह सिर्फ साढ़े छह साल पुराना था। जून 2015 में एयरलाइंस ने इसे लिया था। MU 5735 में कुल 162 सीटें थीं, जिनमें 12 बिजनेस क्लास और 150 इकोनॉमी क्लास वाली थीं।

इथियोपियन एयरलाइंस का बोइंग विमान क्रैश, 160 की मौत

Boeing 737 छोटी और मध्यम दूरी की हवाई यात्रा के लिए अच्छा विमान माना जाता है। वहीं China Eastern चीन की तीन मुख्य एयरलाइंस कंपनियों में से एक है।

Aviation Safety Network के मुताबिक, चीन में आखिरी बार ऐसा बड़ा हादसा 2010 में हुआ था। जब Embraer E-190 क्रैश हुआ था। इसमें 96 लोग सवार थे, जिनमें से 44 की मौत हो गई थी। यह हादसा कम दृष्यता की वजह से हुआ था, ऐसा बताया गया था।

Exit mobile version