Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चीनी कंपनी ने कोविड टीका बाजार में बेचने को तैयार, सरकार से मांगी इजाजत

चीनी कंपनी ने कोविड टीका बाजार में बेचने को तैयार

चीनी कंपनी ने कोविड टीका बाजार में बेचने को तैयार

नई दिल्ली। मोदी सरकार भले ही एक के बाद एक झटके ड्रैगन को दे रही है, लेकिन इसी बीच चीन की अग्रणी वैक्सीन उत्पादक कंपनी चाइना नेशनल फार्माशूटिकल ग्रुप (सिनोफार्म) ने कोविड टीका बाजार में बेचने की तैयारी में है।

कंपनी बुधवार को कहा कि इसने बाजार में टीका बेचने के लिए देश के नियामक के पास आवेदन किया है। चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक, यह घोषणा कंपनी के जनरल मैनेजर शी शेंगी ने की।

विदेशों में क्लीनिकल ट्रायल कर रही कंपनी ने कहा कि इसने यूएई जैसे होस्ट देशों से डेटा कलेक्ट कर लिया है। कंपनी ने कहा है कि उसे अच्छे परिणाम की उम्मीद है, लेकिन फैसला चाइनीज अथॉरिटी पर निर्भर है, क्योंकि समीक्षा मानकों को सख्त रखा गया है।

सीएम योगी ने मथुरा के उपायुक्त श्रम को किया सस्पेंड, ये था आरोप

इससे पहले, कंपनी ने कहा कि इसने वैक्सीन फेज 3 क्लीनिकल डेटा को चीन के स्टेट फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के पास जमा कराया है और अधिक ब्योरा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में है। कंपनी ने कहा कि यह बाजार में उतारने से पहले फाइनल स्टेज में है और वैक्सीन को अप्रूवल दिलाना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

यदि मंजूरी मिल जाती है तो रूस के बाद सिनोफार्म पहली कंपनी होगी, जिसका टीका बाजार में उतर सकता है। यह चीन की ओर से दुनियाभर में वैक्सीन सप्लाई करने के प्रयास के रूप में देखा जा सकता है। वेस्टर्न ड्रगमेकर जैसे फाइजर इंक ने अभी आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी मांगी है, जोकि चीन ने अपने डिवेलपर्स को जुलाई में ही दे दिया था।

निवार तूफान: तमिलनाडु और पुडुचेरी में यूजीसी-नेट परीक्षा स्थगित, चेन्नई एयरपोर्ट बंद

चाइनीज विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने पिछले सप्ताह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पांच चाइनीज वैक्सीन कैंडिडेट इस समय क्लीनिकल ट्रायल के दौर से गुजर रहे हैं। इनका ट्रायल यूएई, ब्राजील, पाकिस्तान और पेरू जैसे देशों में चल रहा है। दूसरे टीकों के फेज-I और II के ट्रायल को तेज कर दिया गया है। सिनोफार्म ने पिछले सप्ताह कहा था कि आपातकालीन इस्तेमाल प्रोग्राम के तहत कम से कम 10 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया।

चीन ने आपातकालीन इस्तेमाल को जुलाई में मंजूरी दी थी, जिसमें तीन वैक्सीन कैंडिडेट शामिल हैं। जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ये टीके लगाए गए। हालांकि, विशेषज्ञों ने इस कदम पर सवाल उठाए हैं, क्योंकि उनकी सुरक्षा और प्रभाव को देखने के लिए क्लीनिकल ट्रायल चल ही रहे हैं।

 

Exit mobile version