Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चीनी सैनिकों ने की घुसपैठ की कोशिश, विपक्ष ने पीएम मोदी से पूछे सवाल

Chinese soldiers try to infiltrate

चीनी सैनिकों ने की घुसपैठ की कोशिश

लद्दाखः भारत और चीन के बीच फिर झड़प की खबर आई है. बीती रात पैंगोग लेक के पास फिंगर एरिया में चीन के सैनिकों ने घुसपैठ करने की कोशिश की है. भारतीय सेना ने चीनी घुसपैठ का मुंहतोड़ जवाब दिया है. बता दें कि 15 जून की रात गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे.

सूप्रीम कोर्ट का फैसला : प्रशांत भूषण ने अगर नही भरा जुर्माना तो होगी इतने माह की जेल

बताया जा रहा है कि भारत-चीन के बीच अभी फ्लैग मीटिंग चल रही है. अधिकृत रूप से इस बात की जानकारी भारत सरकार की तरफ से दी जा चुकी है लेकिन क्या कोई हताहत हुआ है या किसी तरह का नुकसान हुआ है, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं मुहैया कराई गई है.

सुनील ग्रोवर का शो ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ छोड़ने को तैयार शिल्पा शिंदे

कल रात चीन की तरफ से की गई घुसपैठ की कोशिश में किसी भारतीय सैनिक के हताहत होने की खबर नहीं है. भारतीय सेना के पीआरओ कर्नल अमन आनंद ने जानकारी दी है कि 29/30 अगस्त की रात को, पीएलए के सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में चल रहे गतिरोध के दौरान सैन्य और राजनयिक व्यस्तताओं के दौरान आने वाली पिछली सर्वसम्मति का उल्लंघन किया और यथास्थिति को बदलने के लिए उत्तेजक सैन्य आंदोलनों को अंजाम दिया.

कर्नल अमन आनंद ने इस बात की भी जानकारी दी कि भारतीय सैनिकों ने दक्षिणी बैंक ऑफ पैंगॉन्ग त्सो झील पर इस पीएलए गतिविधि को पहले ही विफल कर दिया. हमारे पदों को मजबूत करने और जमीन पर तथ्यों को एकतरफा बदलने के लिए चीनी इरादों को विफल करने के लिए कड़े उपाय हुए और चीनी सैनिकों को तगड़ा जवाब दिया गया.

कांग्रेस ने पूछे मोदी से सवाल

कांग्रेस ने आज चीन की घुसपैठ को लेकर एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी से पूछा है कि आए दिन भारत की संप्रुभता पर हमला हो रहा है और आए दिन हमारी सरज़मीं पर क़ब्ज़े का दुस्साहस हो रहा है. आए दिन देश की धरती पर चीनी घुसपैठ हो रही है. मोदी जी, पर “लाल आँख” कहाँ हैं. चीन से आँखों में आँखें डाल कब बात होगी. पी.एम मौन क्यों हैं?

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने चीन की घुसपैठ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है और पूछा है कि पीएम मौन क्यों हैं?

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने चीन की घुसपैठ के मुद्दे पर ट्वीट किया है.

Exit mobile version