Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चिराग का नीतीश पर पलटवार, मैं जमूरा तो मदारी कौन ? ये पीएम मोदी का अपमान

चिराग पासवान Chirag Paswan

चिराग पासवान

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार चुनाव में लगातार नीतीश कुमार पर हमला जारी रखे हुए हैं। चिराग पासवान नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। मंगलवार को भी चिराग ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

बीजेपी नेता बोले- सुशांत सिंह राजपूत की हत्या का सबूत मैंने सीबीआई को सौंपा

नीतीश कुमार प्रधानमंत्री का कर रहे हैं अपमान

नीतीश कुमार के भष्ट्राचार का मुद्दा उठाते हुए चिराग पासवान ने एक बार फिर कहा है कि मैने जांच का नाम लिया। तो नीतीश कुमार मुझ पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने लगे हैं। वह कहते हैं कि नीतीश कह रहे हैं कि वह जमूरा है, तो मुझे एक बात बताइए अगर मैं जमूरा हूं तो मदारी कौन है? आप मुझे जमूरा कह कर प्रधानमंत्री का अपमान कर रहे हैं।

स्लो हुई भारत की मोबाइल डेटा स्पीड, पाकिस्तान और नेपाल से भी पीछे है देश

चिराग बोले भष्ट्राचार से नीतीश घबरा गए हैं

चिराग नीतीश पर भष्ट्राचार का आरोप लगाते हुए कहते हैं कि जांच और जेल की बात कहते ही नीतीश घबरा गए हैं। वह कहते हैं कि नीतीश कुमार को लगता है कि उनके नाक के नीचे भष्ट्राचार होता रहा और उन्हें पता नहीं चला तो वह एक मात्र अकेले व्यक्ति हैं 12 करोड़ बिहारियों को सब पता है।

बता दें कि जदयू के राष्‍ट्रीय महासचिव संजय झा ने चिराग पर हमला करते हुए कहा था कि चिराग जमूरा हैं, जो किसी और की धुन पर नाच रहे हैं। इस पर मंगलवार को चिराग ने पलटवार किया और कहा कि यदि मैं जमूरा हूं तो मदारी कौन है? उन्‍होंने कहा कि उन पर प्रधानमंत्री के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया जा रहा है। इसके बाद यदि उन्‍हें जमूरा कहा जा रहा तो यह किसका अपमान है। आप मुझे जमूरा कहकर प्रधानमंत्री का अपमान कर रहे हैं। बता दें कि कल यानी 28 अक्टूबर को पहले चरण की वोटिंग होगी।

Exit mobile version