Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चिराग पासवान ने बिना नाम लिए बीजेपी पर बोला हमला, कही ये बड़ी बात

चिराग पासवान Chirag Paswan

चिराग पासवान

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) प्रमुख चिराग पासवान ने शनिवार को बीजेपी पर भी बिना नाम लिए हमला किया है। चिराग ने कहा कि बिना किसी गठबंधन और स्टार प्रचारकों के हमने विधानसभा की एक सीट पर जीत हासिल की है। लोजपा को 24 लाख वोट और लगभगत 6 प्रतिशत मत प्राप्त हुए, जो पार्टी के विस्तार का प्रतीक है। यह बात चिराग पासवान ने लोजपा के स्थापना दिवस के मौके पर एक पत्र लिखकर कही है।

चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में 2025 के पहले कभी भी विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। बिहार की जमुई लोकसभा सीट से सांसद चिराग ने कहा कि मौजूदा सरकार की स्थिति देखते हुए मैंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आदेश दे दिया है कि सभी सीटों पर मजबूती से तैयारी रखें। पिता रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट पर सुशील मोदी को उम्मीदवार बनाने पर चिराग ने कहा कि वह सीट भारतीय जनता पार्टी की थी, बीजेपी स्वतंत्र है कि किसी को भी प्रत्याशी बनाए।

बिहार राज्यसभा चुनाव में राजद नहीं देगा वॉकओवर, उतारेगा उम्मीदवार

 

इस मौके पर चिराग पासवान ने पिता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को याद करते हुए चिराग ने कहा उनका (रामविलास पासवान) जाना हमारे लिए अपूरणीय क्षति है। चिराग ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2020 में लगभग छह प्रतिशत मत हमें अकेले मिले हैं, जो लोजपा के बिहार में विस्तार को साफ दिखाता है। पत्र के द्वारा चिराग ने कहा है कि बिहार में पार्टी ने बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के साथ कोई समझौता नहीं किया है।

चिराग का कहा कि नए लोगों को जोड़ने में पार्टी आगे निकली है, आगे भी हमें समर्थन मिलेगा। बता दें ​ कि बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने जेडीयू और नीतीश कुमार को विरोध किया था। अपनी हर रैली में चिराग जनता से कह रहे थे कि जेडीयू को वोट न दें। वहीं पिता के निधन पर खाली हुई राज्यसभा सीट पर चिराग भी नजर लगाए थे, हालांकि शुक्रवार को बीजेपी ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को राज्यसभा भेजने पर मुहर लगा दी है।

Exit mobile version