Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नड्डा से मिलकर दूर हुई चिराग की नाराजगी, कहा-जीतेंगे बिहार की सभी सीटें

Chirag Paswan met BJP President JP Nadda

Chirag Paswan met BJP President JP Nadda

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) से पहले सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। बिहार में एनडीए के बीच सीट बंटवारा लगभग तय हो चुका है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने सीट शेयिरंग को लेकर बुधवार भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद चिराग पासवान (Chirag Paswan)ने कहा कि, सीट बंटवारे पर लगभग सहमति बन गयी है और जल्द ही इसका एलान कर दिया जाएगा। हालांकि, चाचा पशुपति पारस नाथ के गठबंधन में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है।

चिराग पासवान (Chirag Paswan)ने एक्स पर लिखा कि, एनडीए के सदस्य के रूप में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जेपी नड्डा जी के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। उचित समय आने पर इसकी सूचना दी जाएगी।

वहीं, जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद बाहर आए चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने मीडिया से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, गठबंधन में हमेशा मेरी रक्षा करने के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने हमेशा राम विलास पासवान को अपना दोस्त माना। आज फिर से हमने अपने पुराने गठबंधन को मजबूत किया है।

पहले यूपी में राम के नाम पर गोलियां चल जाती थीं, अब हो रहा है आस्था का सम्मान: योगी

आज आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा हो जाने के बाद मैं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं। आने वाले कुछ दिनों में एलजेपी इसी इरादे से चुनाव लड़ेगी। बिहार में 40 सीटें एनडीए गठबंधन जीतें और देश में 400 सीटों का लक्ष्य हासिल करें।

Exit mobile version