Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘चिराग’ से रोशन होगा NDA, रामविलास पासवान के बेटे बनेंगे राज्यमंत्री

Chirag Paswan

Chirag Paswan

नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party)  के संस्थापक दिवंगत रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के बेटे और जमुई के सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने NDA में शामिल होने की डील फाइनल कर ली है। अभी औपचारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से पटना में मुलाकात के बाद यह बात सामने आ रही है कि वह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में बताओ राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शामिल हो रहे हैं। उनके लिए कौन-सा विभाग तय होगा? अब सिर्फ इसकी डील बाकी है।

लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party)  के संस्थापक रामविलास पासवान के निधन के बाद उनके भाई पशुपति कुमार पारस को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में शामिल किया गया था, जबकि तब जदयू से चिराग पासवान के टकराव के कारण इन्हें भाजपा साथ नहीं रख सकी थी।

चिराग पासवान (Chirag Paswan) की राहों में उनके चाचा पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) भी रोड़ा बन रहे थे, लेकिन बिहार में बदलते राजनीतिक समीकरण और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी एकता के प्रयासों को देखते हुए भाजपा ने आपदा प्रबंधन के तहत चिराग पासवान की एंट्री को फाइनल कर दिया है।

दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 41 साल का रिकॉर्ड, मंत्रियों-अफसरों की संडे की छुट्टी रद्द

रविवार को चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेताओं की अपूर्ण बैठक तय रखी थी, से पहले नित्यानंद राय से मुलाकात के बाद यह बातें सामने आई हैं।

नित्यानंद राय ने मुलाकात को बताया पारिवारिक

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने चिराग पासवान (Chirag Paswan) से मुलाकात के बाद भी मंत्रिमंडल को लेकर कोई बात नहीं की। उन्होंने इस मुलाकात को पारिवारिक और व्यक्तिगत बताया, हालांकि सूत्रों के अनुसार मंत्रालय को लेकर अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है जिसके कारण घोषणा नहीं की गई है। चिराग अपने करीबी और प्रमुख नेताओं से मिलने के बाद दिल्ली जाएंगे और यह पक्का माना जा रहा है कि इस महीने हो रहे मंत्रिमंडल विस्तार में वह शपथ लेंगे।

Exit mobile version