Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चिराग का नीतीश कुमार पर तंज, कहा- आज खत्म हो जाएगा इंतजार

चिराग पासवान

चिराग पासवान

बिहार के चुनावी रण में आज पीएम मोदी तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। रैली से पहले लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने पीएम मोदी का बिहार में स्वागत किया। इसके साथ ही चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है।

एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार का इंतज़ार आज ख़त्म हो जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद भी नीतीश कुमार प्रमाण पत्र के लिए तरस रहे हैं। अमित शाह ने पहले ही कह दिया है कि एलजेपी, एनडीए का हिस्सा नहीं है। नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि उन्होंने 5 साल में क्या किया है।

नीतीश कुमार बोले- बिहार को नरसंहार के दौर से निकाल विकास की राह पर लाया

नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार की उपलब्धि खुद की नहीं है। अपने राजनैतिक गुरु लालू प्रसाद यादव के नाम का डर दिखा कर वोट लेना चाहते हैं। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी आज मतदाताओं से एनडीए के समर्थन में वोट की अपील करेंगे। कुछ देर में सासाराम में पीएम मोदी की पहली रैली है।

इसके बाद करीब 12 बजे गया में पीएम नरेंद्र मोदी की दूसरी रैली है। वहीं करीब 3 बजे भागलपुर में पीएम मोदी की आज की तीसरी और आखिरी रैली है। पीएम की पहली और तीसरी रैली में सीएम नीतीश कुमार भी साथ होंगे, जबकि दूसरी रैली पूर्व सीएम जीतन राम मांझी साथ रहेंगे।

गायत्री प्रजापति की बढ़ी मुश्किलें, पूर्व मैनेजर ने ED को दी अहम जानकारी

बिहार के घर-घर में पीएम मोदी का भाषण पहुंचाने के लिए बीजेपी की आईटी टीम ने खास प्लान तैयार किया है। मोदी एक जगह बोलेंगे और 15 विधानसभा क्षेत्र के 100 जगहों पर एलईडी के जरिये वर्चुअल रैली होगी। पूरा कार्यक्रम इस तरह से तैयार किया गया है कि हर रैली से करीब 1 लाख लोग कवर हो जाएंगे।

Exit mobile version