मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट की घटना को संज्ञान में लिया है। उन्होंने तत्काल महानिदेशक कारागार से इस प्रकरण की रिपोर्ट मांगी है।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि अगल पांच घंटे में चित्रकूट के मंडलायुक्त डीके सिंह, पुलिस महानिरीक्षक के. सत्यनारायण और उप महानिरीक्षक कारागार संजीव त्रिपाठी इस प्रकरण की जांच कर शासन को रिपोर्ट सौपें।
इससे पहले डीजी जेल आनंद कुमार ने मामले को गंभीरता से देखते हुए तत्काल उप महानिरीक्षक जेल पीएन पांडे को चित्रकूट भेजा था। डीआईजी जेल मौका मुयाआन करके वहां की रिपोर्ट देंगे।
CM योगी ने टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती इंदु जैन के निधन पर व्यक्त किया शोक
उल्लेखनीय है कि चित्रकूट जिला कारागार में शुक्रवार को बंद दो कैदी गुटों में गैंगवार की घटना सामने आयी है। इसमें पूर्वांचल के एक बदमाश अंशु दीक्षित ने बंद मुख्तार अंसारी गैंग के खास गुर्गे मेराज अली व पश्चिम उप्र से आने वाले कुख्यात बदमाश मुकील काला को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
इसके बाद हमलावर बदमाश ने पांच अन्य कैदियों को बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी दी जाने लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया।