नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने ‘स्किन कलर’ को लेकर खुलकर बात की है। दरअसल, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने कई स्क्रीनशॉट्स शेयर किए थे। उन्होंने बताया था कि लोग किस तरह उनके रंग-रूप का मजाक उड़ाते हैं और उन्हें बदसूरत कहते हैं। अब चित्रांगदा सिंह ने इसपर अपनी आवाज उठाई है।
चित्रांगदा ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसके साथ उन्होंने लिखा है, “मैं ब्राउन हूं और खुश हूं।” ऐसा पहली बार हुआ है जब चित्रांगदा ने अपनी स्किन कलर को लेकर बात की है। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में चित्रांगदा सिंह ने कुछ समय पहले बताया था कि उन्होंने किस तरह फेयरनेस क्रीम के ऐड करने से इनकार किया था। जब उनसे इसकी वजह पूछी गई थी तो उन्होंने कहा था कि मैं अपनी स्किन कलर में खुश हूं।
बैंक-ज्वैलर्स-प्रॉपर्टी-कार कंपनियां त्योहारों पर ग्राहकों को दे रही है छूट
चित्रांगदा सिंह कुछ समय पहले फिल्म ‘बाजार’ में सैफ अली खान और राधिका आप्टे संग मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। इस समय चित्रांगदा सिंह के पास फिल्म ‘बॉब बिसवास’ है। कोविड-19 की वजह से इस फिल्म की शूटिंग को अभी होल्ड पर रखा गया है।