मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया बुधवार दोपहर एक फैक्ट्री गैस (Chlorine Gas) लीक होने से हड़कंप मच गया। इस दौरान फैक्ट्री और आसपास मौजूद लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। सूचना मिलते ही पुलिस, फायर बिग्रेड और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई, जिन्होंने बहुत ही सावधानीपूर्वक गैस (Chlorine Gas) लीकेज पर कंट्रोल कर सभी फैक्ट्री में मौजूद लोगों का रेस्क्यू किया।
यह घटना गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद हिंद फार्मा फैक्ट्री में दोपहर 3:30 बजे हुई। जानकारी मिलते ही गोविंदपुरा एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव, एसडीईआरएफ, नगर निगम फायर ब्रिगेड, पुलिस और बिजली कंपनी का अमला मौके पर पहुंच गया। इसके बाद कास्टिक सोडा डालकर गैस को न्यूट्रल किया गया। करीब एक घंटे में स्थिति काबू में आ गई। हालांकि, इस बीच गैस से प्रभावित लोगों की आंखों में आंसू आने लगे और सांस लेने में भी उन्हें परेशानी हुई।
एक घंटे में सामान्य हुए हालात
गैस लीक (Chlorine Gas) होने की सूचना मिलते ही हिंद फार्मा फैक्ट्री के आसपास मौजूद लोग काफी घबरा गए। वह अपनी जान बचाकर मौके से भागने लगे। इस बीच तुरंत घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को दी गई। सूचना मिलते ही तुरंत टीम पुलिस, फायर बिग्रेड और एसडीईआरएफ की टीमें राहत बचाव के काम में जुट गई थी। उन्होंने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया।राहत कार्य के दौरान सभी लोग मास्क पहनकर काम करते रहे।
SDM ने दिए जांच के आदेश
एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि समय रहते गैस पर काबू पा लिया गया और किसी को गंभीर नुकसान नहीं हुआ है। एसडीएम ने दो दिनों में मामले की जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। उन्होंने इस मामले की संयुक्त जांच सीएमएचओ, नगर निगम और उद्योग विभाग की टीम को सौंपी है। एसडीएम श्रीवास्तव ने बताया कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।