Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छोटी सी लौंग बीमारियों को चुटकी में करें छूमंतर, जानें जरूर

benefits of clove

benefits of clove

लौंग का प्रयोग वर्षों से आयुर्वेदिक औषधियों के रूप में किया जाता रहा है। लौंग कई तरह की गंभीर बीमारियों को जड़ से खत्म कर सकता है। लौंग एक प्रकार का अंसाल है। अगर प्रतिदिन लौंग का अलग-अलग प्रकार से सेवन किया जाए तो इससे आपको कई तरह की बीमारियों में लाभी मिलेगा। आइये लौंग खाने से दूर होने वाली बीमारियों के बारे में जानते है-

-लौंग को पानी के साथ पीसकर 100 ग्राम पानी में मिलाकर, छानकर मिश्री मिलाकर पिने से ह्रदय की जलन विकृति दूर होती है। पेट में जलन होना बंद हो जाती है।

-लौंग को पानी के साथ पीसकर हलके गर्म पानी में मिलाकर पीने से जी मचलना बंद हो जाता है और ज्यादा प्यास लगना भी बंद हो जाती है।

– लौंग के तेल की कुछ बुंदे किसी स्वच्छ कपडे के टुकड़े पर टपकाकर, उस कपडे को बार-बार सूंघने से प्रतिषय (जुकाम) की समस्या ठीक हो जाता है साथ ही नाक भी बंद नहीं होती है, और नाक अगर बंद हो तो खुल जाती है।

-लौंग और चिरायता दोनों बराबर मात्रा में पानी के साथ पीसकर पिलाने से बुखार ख़त्म हो जाता है।

Exit mobile version