Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विपिन रावत प्रकरण में सीएम धामी के आदेश पर चौकी इंचार्ज सस्पेंड

CM Dhami

CM Dhami

देहरादून। विपिन रावत (Bipin Rawat) प्रकरण में मुख्यमंत्री (CM Dhami) के निर्देश पर देहरादून के एसएसपी ने लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज को सस्पेंड (Suspended) कर दिया है।

25 अक्टूबर को कोतवाली नगर देहरादून पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 557/2022 धारा 307/323/504,506 भादवि की विवेचना में उनि प्रवीण सैनी चौकी प्रभारी लक्खीबाग द्वारा लापरवाही करने व अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी ना करने के गम्भीर आरोप लगे थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसएसपी देहरादून को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

इसी क्रम में शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक प्रवीण सैनी को निलंबित किया गया है।

सीएम धामी ने दिव्यांग दिवस पर 32 दिव्यांगजनों को किया सम्मानित

अपने निलंबन आदेश में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लिखा है कि कोतवाली देहरादून में पंजीकृत मुकदमा की विवेचना में लापरवाही बरतने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने में देरी करने, समझौता आदि कराने के आरोप की गंभीर प्रवृत्ति के कारण उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी को निलंबित किया जाता है। निलंबन की अवधि में वह पुलिस लाइन देहरादून से संबद्ध रहेंगे।

Exit mobile version