Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

क्रिस गेल : बने टी-20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगाने वाले पहले क्रिकेटर

Chris Gayle

क्रिस गेल

नई दिल्ली| वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से इतिहास रचते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने टी-20 करियर का 1000वां छक्का लगाया। उनके इस रिकॉर्ड के आस-पास दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं है। अबुधाबी में खेले जा रहे इस मैच में पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार विकेट पर 185 रनों का स्कोर बनाया। पंजाब की ओर से क्रिस गेल ने 99 जबकि लोकेश राहुल ने 46 रन की पारी खेली।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ही कीरोन पोलार्ड हैं जो 524 मैचों में 690 छक्के जड़ चुके हैं। तीसरे नंबर पर कीवी क्रिकेटर ब्रैडन मैकुलम हैं जो 485 छक्के जड़े हैं लेकिन उन्होंने अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। चौथे नंबर पर कंगारू दिग्गज ओपनर शेन वॉटसन हैं जो 467 छक्के जड़ चुके हैं।

राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग ने थामा पंजाब का विजयी रथ

क्रिस गेल ने अपनी इस पारी में छह चौके और आठ लंबे छक्के उड़ाए। इस पारी के दौरान उन्होंने दूसरे विकेट के लिए कप्तान केएल राहुल के संग 120 रनों की साझेदारी की। उन्होंने अपनी इस पारी में राजस्थान रॉयल्स के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा और मैदान के चारों तरफ शॉट उड़ाए। उनकी पारी का अंत राजस्थान के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने किया जिन्होंने उन्हें 99 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया।

Exit mobile version