Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खराब प्रदर्शन के बाद भी क्रिस गेल का टीम में रहना जरुरी: गंभीर

Gambhir

Gambhir

आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका हैं। जहां एक ओर विराट की सेना टॉप पर राज कर रही है। वहीं दूसरी ओर कुछ टीमों की बेहद खराब शुरआत रही हैं। जिनमें से एक टीम हैं पंजाब किंग्स। वहीं पंजाब किंग्स के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल का हाल भी कुछ ऐसा ही है।

देवदत्त पडिक्कल को जल्द मिल सकता है भारतीय टीम में मौका: सुनील गावस्कर

क्रिस गेल अब तक तो बल्ले से फेल ही रहे हैं, लेकिन उनके खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पंजाब किंग्स को एक अहम सलाह दी है। गौतम गंभीर का मानना है कि, बेशक गेल का प्रदर्शन अब तक ज्यादा अच्छा नहीं रहा है, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं किया जाना चाहिए।

गेल ने अब तक पिछले चार मुकाबलों में 40, 10, 11 और 15 रन की पारी खेली है। हालांकि उनकी इस बल्लेबाजी की वजह से हो सकता है कि उन्हें पंजाब की टीम अगले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दे और डेविड मलान को मौका दे, लेकिन गौतम गंभीर ने पंजाब की टीम को सलाह दी है कि, वो ऐसा नहीं करें।

RR का खेल देख संगकारा बोले टीम को सुधार की आवश्कयता

गंभीर का कहना है कि गेल की तुलना किसी के साथ नहीं की जा सकती है। टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल की तुलना डेविड मलान के साथ करना एक मजाक जैसा है। आगे वे कहते हैं कि हो सकता है कि डेविड मलान इस वक्त दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज हों, लेकिन भारतीय कंडीशन में उनके लिए मुश्किल हो सकता है।

अगर उन्हें पंजाब नंबर तीन पर भेजती है तो वो चेपक के मैदान पर संघर्ष करते नजर आ सकते हैं। क्रिस गेल हमने उन्हें मैच दर मैच, सीजन दर सीजन देखा है। अगर वो प्लेइंग इलेवन में हैं तो उन्हें ओपनिंग करनी चाहिए।

 

Exit mobile version