Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शुभेंदु अधिकारी के घर पर फिर CID का छापा, पर्सनल गार्ड के मौत का मामला

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में सीआईडी ने तीन साल पहले हुई बॉडीगार्ड की मौत के मामले में भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी के घर पर फिर छापा मारा. सीआईडी टीम तीन दिन में दूसरी बार शुभेंदु के घर पहुंची. टीम ने उस घर की छानबीन की, जहां बॉडीगार्ड शुभाब्रत चक्रबर्ती रहते थे. इससे पहले 14 जुलाई को भी सीआईडी ने उनके घर पर छानबीन की थी. हालांकि, उस वक्त शुभेंदु अधिकारी मौजूद नहीं थे.

चार सदस्यों वाली टीम ने शुभेंदु अधिकारी के भाई और सांसद दिब्येंदु अधिकारी से पूछताछ की. बताया गया है कि सीआईडी टीम ने शुक्रवार रात पुलिस लाइन में 7 घंटे तक उन लोगों से पूछताछ की, जो शुभाब्रत के साथ काम करते थे.

CM पुष्कर ने ‘सुशीला’ को किट देकर मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का किया शुभारंभ

पत्नी की मांग पर जांच हुई शुरू

दरअसल, अधिकारी के निजी सुरक्षा गार्ड ने 2018 में पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी में एक पुलिस बैरक में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली थी. सुरक्षाकर्मी की पत्नी सुपर्णा चक्रवर्ती ने पति की मौत की जांच की मांग को लेकर कोंटाई थाने में ताजा शिकायत दर्ज कराई है.

शुभेंदु के बॉडीगार्ड की लगभग तीन साल पहले संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. शुभाब्रत की पत्नी सुपर्णा चक्रवर्ती ने हाल ही में पति की संदिग्ध मौत मामले में सवाल उठाते हुए फिर से जांच की मांग करते हुए IPC की धारा 302 और 120 के तहत शिकायत दर्ज करवाई थी.

Exit mobile version