Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अखिलेश यादव की जनसभा में छायाकार से मारपीट, तोड़ा कैमरा

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

एटा। समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की जनसभा में अराजकतत्वों ने एक छायाकार से न सिर्फ अभद्रता (Cinematographer assaulted) की बल्कि उनका कैमरा छीनकर तोड़ डाला।

इसके विरोध में पत्रकारों ने अखिलेश की जनसभा का बहिष्कार किया। पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली प्रभारी को देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।

दिल्ली हिंसा के दौरान महिला टीवी जर्नलिस्ट से इस तरह हुई बदसलूकी

सहसपुर निवासी विपिन कुमार एक अखबार में बतौर फोटोग्राफर का काम करते हैं। विपिन ने तहरीर में कहा कि रविवार को वह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जनसभा को कवरेज करने के लिए सैनिक पड़ाव गये थे।

तेज प्रताप के बाउंसरों का मीडिया पर हमला, कैमरामैन से की मारपीट

इस दौरान भीड़ में छिपे 20-25 अराजकतत्वों ने उन्हें गालियां दीं। विरोध करने पर अभद्रता की गई और छायाकार विपिन कुमार एवं सूरज सक्सेना के साथ मारपीट कर उनका कैमरा छीनकर तोड़ दिया। जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version