Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CISF में निकली के 1130 पदों पर भर्तियां, सैलरी 69000 से अधिक

cisf

cisf

12वीं पास कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बहुत ही काम की खबर है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 31 अगस्त से शुरू होकर 30 सितंबर 2024 तक चलेगी। अभ्यर्थी सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।

CISF ने कांस्टेबल के कुल 1130 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। कैंडिडेट जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार इन पदों के लिए निर्धारित डेट से नियमानुसार आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते के लिए आवेदक की उम्र कितनी होनी चाहिए और कांस्टेबल पदों पर चयन कैसे किया जाएगा।

योग्यता

CISF कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 3 वर्ष और एससी व एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।

एप्लीकेशन फीस

आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) के आवेदकों को एप्लीकेशन फीस के भुगतान से छूट दी गई है। एप्लीकेशन फीस नेट बैंकिंग के माध्यम से, डेबिट या क्रेडिट कार्ड और यूपीआई का उपयोग करके जमा किया जा सकता है।

कैसे करें आवेदन

– CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिए गए लाॅगिन टैब पर क्लिक करें।
– यहां डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
– डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें।

कैसे होगा चयन

कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा /शारीरिक मानक परीक्षा (PST) और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा सीबीटी मोड में कुल 100 नंबरों की होगी। एग्जाम में वस्तुनिष्ठ प्रकार के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में कोई माइनस मार्किंग नहीं लागू है।

Exit mobile version