Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CISF कॉन्स्टेबल ट्रेड्समेन एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, देने होंगे इतने जवाब

cisf

cisf

केंद्रीय औघोगिक सुरक्षा बल (CISF) कॉन्स्टेबल ट्रेड्समेन के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो चुका हैं. बता दें कि शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) की परीक्षा की डेट घोषित कर दी गई थी. शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण की परीक्षा 5 अप्रैल 2023 को आयोजित कराया गया था. वहीं, इस परीक्षा के लिए रिटन एग्जाम 31 अक्टूबर 2023 को कराया जाएगा. साथ ही बता दें कि एडमिट कार्ड 17 अक्टूबर 2023 को जारी कर दिया गया है.

वहीं, अब केंद्रीय औघोगिक सुरक्षा बल (CISF) की तरफ से कॉन्स्टेबल ट्रेड्समेन के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ था. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर 2022 को शुरू हुई थी. वहीं इस वैंकेंसी के लिए एप्लीकेशन फीस और लास्ट आवेदन करने की तारिख 20 दिसंबर 2022 थी. आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in के जरिए करना था. साथ ही इस वैकेंसी के लिए जनरल, OBC, EWS, वर्ग के लिए 100 रुपये एप्लीकेशन फीस निर्धारित किया गया था.

वैकेंसी डिटेल्स और फीजिकल टेस्ट

इस भर्ती के जरिए कुल 710 पदों को भरा जाएगा. वहीं बात करें, एजुकेशन क्वालिफिकेशन की तो, उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होने चाहिए. साथ ही ITI कैंडिडेट्स को ज्यादा वरीयता दी जाएगी. पुरुषों की हाईट 170 सेंटी मीटर और महिला उम्मीदवारों की हाईट 157 सेंटी मीटर होनी चाहिए.

RBI ने जारी की असिस्टेंट भर्ती परीक्षा की नई तारीख, जानें एग्जाम पैटर्न

पुरुषों की छाती 80 से लेकर 85 सेंटी मीटर होनी चाहिए. मेल कैंडिडेट्स 1.6 किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी चाहिए. फिमेल कैंडिडेट्स को 800 मीटर की दौड़ 4 मिनट में पूरी करनी होगी. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in को चेक करें.

एग्जाम पैटर्न

इस परीक्षा में ऑबजेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. कैंडिडेट्स OMR शीट पर आंसर देंगे. परीक्षा में कुल 100 सवाल होंगे, जिसको पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनो भाषाओं में होगी. नेगेटिव मार्किंग सिस्टम नहीं है. परीक्षा में जनरल अवेयर्नेस एलिमेंट्री मैथ्स एनालिटिक्ल एप्टीट्यूड से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करें. साथ ही बात करें सैलरी की तो, उम्मीदवारों को पे लेवल के अनुसार 21, 700- 69,100 रुपये हर महीने की सैलरी होगी.

Exit mobile version