हिंदी सिनेमा की एक्टर और बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने वाली महिला CISF कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर का ट्रांसफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, महिला के साथ ही उसके पति का भी तबादला किया गया है। बता दें कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की घटना के बाद कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया था। अब उन्हें बहाल कर दिया गया है और बेंगलुरु ट्रांसफर कर दिया गया है।
महिला कॉन्स्टेबल ने कंगना (Kangana Ranaut) को क्यों मारा?
कंगना (Kangana Ranaut) को थप्पड़ मारे जाने के बाद महिला का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उसने थप्पड़ मारने के पीछे की वजह बताई थी। वीडियो में महिला यह कहते हुए देखी गई थी, “कंगना ने बयान दिया था कि 100-100 रुपए में किसान आंदोलन में महिलाएं बैठी हैं, उस वक्त मेरी मां किसान आंदोलन में जाती थीं।”
क्या था पूरा मामला?
कंगना रनौत (Kangana Ranaut)ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है। एक्ट्रेस अब सांसद बन चुकी है। इस वजह से कंगना दोपहर में चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली जाने के लिए निकली थीं। लेकिन सिक्योरिटी चेक के बाद ही इस हादसे का शिकार हो बैठीं।
घटना का वीडियो खूब वायरल हुईं, जहां देखा गया कि थप्पड़ पड़ने के बाद कंगना (Kangana Ranaut) काफी गुस्सा हो गईं। वो महिला कॉन्स्टेबल के साथ बहसबाजी करती भी दिखी। इस दौरान उनकी टीम बीच बचाव करती दिखीं। कंगना को पकड़ कर फ्लाइट की ओर ले जाया गया। कंगना ने दिल्ली पहुंचकर CISF के उच्च अधिकारियों से मामले की शिकायत की।