Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश के इस शहर में खुला पहला 24 घंटे खुलने वाला कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर

corona vaccination centre

corona vaccination centre

देश के अलग-अलग राज्यों से वैक्सीन खत्म हो जाने की खबर आ रही है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली एनसीआर में एक ऐसा वैक्सीनेशन सेंटर खोला गया है जो चौबीस घंटे काम करेगा। नोएडा के सेक्टर 137 में स्थित फेलिक्स अस्पताल ने ये शुरुआत की है। जहां किसी भी वक्त जाकर वैक्सीन लगवाई जा सकेगी। इस सेंटर की शुरुआत हो जाने के बाद से ही लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो चुकी है।

यहां 10 से 15 मिनट के अंदर ही आपको वैक्सीन लगाने की सुविधा दी जाएगी। फेलिक्स हॉस्पिटल के चैयरमेन डॉक्टर वी.के. गुप्ता ने बताया कि ये देश का पहला ऐसा वैक्सीनेशन सेंटर है जहां 24 घंटे लोगो को वैक्सीन लगेगा।

शहर विधायक डॉ तज़ीन फातिमा ने जिला अस्पताल को दिए 100 ऑक्सीजन सिलेंडर

एक खास बात इस सेंटर की ये भी है कि इस सेंटर पर ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की भी शुरुआत की गई है यानी आप गाड़ी में बैठ कर भी वैक्सीन ले सकते हैं। इससे आप न्यूनतम लोगों के संपर्क में आएंगे, आपका समय भी बचेगा, आप कोरोना संक्रमण से भी बचे रहेंगे।

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार लगातार केंद्र से वैक्सीन की मांग कर रही है, लेकिन वैक्सीन की समस्या का निदान नहीं हो सका है। हालत ये है कि दिल्ली के अधिकतर वैक्सीनेशन सेंटर बंद पड़े हुए हैं। खुद अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनका वैक्सीन लगाने का पूरा सिस्टम एकदम दुरस्त है अगर समय से वैक्सीन मिल जाए तो वे बहुत जल्दी पूरी दिल्ली का वैक्सीनेशन कर देंगे।

कोरोना टेस्ट करने गई टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, दौड़कर बचाई जान

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है ”सारी दुनिया कोरोना को वैक्सीन से रोकने में जुटी है। हमारी केंद्र सरकार, वैक्सीन को देश के लोगों तक पहुँचने से रोकने में जुटी है। – 2020 से अब तक वैक्सीन पर कोई योजना नहीं, अपने देश की वैक्सीन दूसरे देशों को बेच दी, विदेशों में बनी वैक्सीन भारत में लाने की कोई योजना नहीं।

Exit mobile version