नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2020 के परिणाम घोषित कर दिया गया है। इन नतीजों के आधार पर उम्मीदवारों ने भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा तथा अन्य केन्द्रीय सेवाओं (समूह ‘क’ तथा समूह ‘ख’) में चयन हेतु व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है।
उत्तराखंड में बोर्ड एग्जाम तक नहीं होगी कोई हड़ताल, शिक्षा सचिव ने जारी किए आदेश
संघ लोक सेवा आयोग ने यह लिखित परीक्षा आठ जनवरी, 2021 से 17 जनवरी, 2021 तक आयोजित की थी। इसमें कामयाब उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। सभी प्रकार से पात्र पाए जाने के बाद उन्हें अंतिम रूप से चुन लिया जाएगा। उम्मीदवारों को उनके व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के समय आयु, शैक्षणिक योग्यताओं, समुदाय, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, बेंचमार्क विकलांगता आदि के अपने दावों के समर्थन में मूल प्रमाण पत्र तथा अन्य दस्तावेज, जैसे यात्रा भत्ता प्रपत्र आदि प्रस्तुत करने होंगे। आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे उपर्युक्त दस्तावेज तैयार रखें।
बिहार विधानसभा में मारपीट और हाथापाई , अध्यक्ष से विधेयक छीनने की कोशिश
आयोग ने लिखित परीक्षा में सफल प्रत्याशियों से कहा कि वे अजा/अजजा/अपिव/ईडब्ल्यूएस/बेंचमार्क विकलांगजन/पूर्व-सैन्य कर्मियों के लिए उपलब्ध आरक्षण/रियायत का लाभ उठाने के लिए पेश किए जाने वाले मूल प्रमाणपत्र, सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 के आवेदन-पत्र जमा करने की अंतिम तारीख यानी 3 मार्च 2020 से पहले जारी हुए होने चाहिए।