Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CJI एसए बोबडे का सुप्रीम कोर्ट में आज आखिरी दिन, बोले- कार्यकाल में ‘बेस्ट’ दिया

CJI SA Bobde

CJI SA Bobde

अपने करीब 17 महीने के कार्यकाल के आखिरी दिन सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एसए बोबड़े ने कोर्ट रूम से विदा लेने से पहले कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में ‘बेस्ट’ दिया है, लेकिन उन्हें नही पता कि वकील और आम लोग उनके कार्यकाल के बारे में क्या कहेंगे।

एटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बोबड़े की तारीफ करते हुए कहा कि जब पिछले साल मार्च में कोरोना महामारी का विकराल रूप भारत में फैलने लगा था तो उन्होंने फिजिकल सुनवाई को वर्चुअल सुनवाई में तब्दील किया।

ड्रग इंस्पेक्टर का कोरोना से निधन, मेंदाता हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज

सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बोबड़े एक बेहतरीन व्यक्ति हैं। साथ ही वो अमेजिंग सेंस ऑफ़ ह्यूमर भी रखते हैं।

जस्टिस बोबड़े का बतौर मुख्य न्यायाधीश आज आखिरी दिन है. आज वो रिटायर हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन एक बार फिर उनको शाम करीब पांच बजे वर्चुअल समारोह में विदाई देगा। ये पहले मुख्य न्यायाधीश हैं जिनको वर्चुअल समारोह में विदाई दी जाएगी।

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए दो डॉक्टर समेत चार लोग गिरफ्तार

हालांकि पिछले साल भर में रिटायर होने वाले न्यायाधीशों में चार को वर्चुअल समारोह में विदाई दी गई, लेकिन जस्टिस इंदु मल्होत्रा के रिटायरमेंट के समय हालात में सुधार दिखा तो अरसे बाद एससीबीए ने सुप्रीम कोर्ट लॉन में समारोह आयोजित किया था। हालांकि अब फिर सब कुछ वर्चुअल हो गया है।

Exit mobile version