Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रार्थना सभा के बहाने 100 से अधिक लोगों का धर्मांतरण का दावा, तीन लोग हिरासत में

Conversion

Conversion

आजमगढ़। जिले में बड़े पैमाने पर महिलाओं और पुरुषों को जुटाकर धर्म परिवर्तन ( conversion of religion) कराया जाने का आरोप है। इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में तीन मुख्य लोगों को हिरासत में लिया है।

आजमगढ़ शहर कोतवाली के हरबंशपुर इलाके में एक मकान में बड़े पैमाने पर महिलाओं और पुरुषों को जुटाकर धर्म परिवर्तन ( conversion) कराया जा रहा था। आरोप है कि उन्हें ईसाई धर्म का पाठ पढ़ाया जा रहा था।

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर रेड डाली। जिसमें पता चला कि इसमें 100 से ज्यादा लोग जुटे हुए थे और धार्मिक पाठ कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में तीन मुख्य लोगों को हिरासत में लिया है और उन्हें कोतवाली ले जाया गया है।

काफी दिनों से मिल रही थी शिकायत

विश्व हिंदू परिषद के आजमगढ़ के महामंत्री गौरव रघुवंशी ने बताया, “धर्म परिवर्तन ( conversion) को लेकर काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी, जोकि पूरी तरह गैरकानूनी है। भोली जनता को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, जबकि इसके खिलाफ सरकार भी सख्त है। ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारी मांग है कि इन लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो और भविष्य में कोई इस तरह का काम दोबारा न करे।”

दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिले असीम अरुण

गौरव रघुवंशी ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ आजमगढ़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

Exit mobile version