बस्ती। जिले के हरैया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परशुरामपुर कस्बे में पठकापुर संपर्क मार्ग तिराहे पर स्थित बहुजन समाज पार्टी (BSP) कार्यालय पर शनिवार आधी रात को पहुंचे लग्जरी गाड़ियों पर सवार भाजपा (BJP) समर्थकों से जमकर झड़प हुई। संघर्ष में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं।
सूचना पर पहुंचे एसओ परशुरामपुर समेत दो पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं। इस दौरान बसपा कार्यालय के बाहर खड़ी बसपा उम्मीदवार राजकिशोर सिंह की गाड़ी और दो अन्य लग्जरी वाहनों पर पथराव किए गए, जिससे उनके शीशे टूट गए। बवाल की सूचना पर जब बसपा समर्थकों का जमावड़ा लगने लगा तो बवाल करने वाले कस्बे की तरफ भागे।
कुंडा में सपा प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, भारी फोर्स तैनात
उसी दौरान उसी रास्ते से गुजर रही भाजपा की प्रचार में लगी दो लग्जरी कार पर बसपा समर्थकों ने ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। सूचना पाकर बड़ी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंच गई।
राजा भैया पर फर्जी वोटिंग का आरोप, SP ने की चुनाव आयोग से शिकायत
सीओ शेषमणि उपाध्याय के अलावा हरैया, गौर, छावनी थाने की फोर्स भी पहुंच गई। कुछ देर बाद एसपी आशीष श्रीवास्तव भी पहुंचे और बसपा प्रत्याशी व अन्य लोगों से पूछताछ की। इस मामले में अभी तहरीर नहीं दी गई है।