नई दिल्ली। किसान आंदोलन के 65वें दिन शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हुई। इसके बाद पुलिस को स्थिति को नियंत्रण करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, सिंघु बॉर्डर पर कुछ स्थानीय लोग प्रदर्शनकारी किसानों पर वहां से जाने और बॉर्डर खाली करने का दबाव डाल रहे थे जिस पर उनके बीच झड़प हो गई। आंदोलनकारी किसानों में से एक ने बताया कि प्रदर्शनकारी और स्थानीय लोगों के बीच टकराव को दूर करने और उन्हें काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
Economic Survey: इस साल 7.7% में आ सकती है गिरावट, अगले साल 11% ग्रोथ का अनुमान
इस झड़प में एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है। जानकारी के अनुसार, तीन कृषि कानून के विरोध में दो महीने से ज्यादा समय से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों द्वारा गणतंत्र दिवस पर निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है, इसलिए वे किसानों को बॉर्डर खाली करने को कह रहे हैं।