Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष, कई लोग घायल

Clash between farmers and BJP workers

Clash between farmers and BJP workers

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सोमवार को किसान और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद नौबत मारपीट तक आ गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के सोरम गांव का है। इस घटना के संबंध में RLD नेता जयंत चौधरी ने ट्वीट किया है।

जयंत चौधरी ने ट्वीट करके लिखा- सोरम गांव में बीजेपी नेताओं और किसानों के बीच संघर्ष, कई लोग घायल! किसान के पक्ष में बात नहीं होती तो कम से कम, व्यवहार तो अच्छा रखो। किसान की इज्जत तो करो! इब कानूनों के फायदे बताने जा रहे सरकार के नुमाइंदों की गुंडागर्दी बर्दाश्त करेंगे गांववाले?

बता दें कि नए कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी के मेगा प्लान पर किसानों का गुस्सा भारी पड़ रहा है। नए कृषि कानूनों के फायदे बताने पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को रविवार को शामली में भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। शामली के भैंसवाल में संजीव बालियान और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

आत्मनिर्भरता और समग्र विकास का बजट

ग्रामीणों ने मंत्री के काफिले के आगे ट्रैक्टर सटाकर उनको गांव में घुसने से रोक दिया। इस विरोध पर संजीव बालियान ने कहा था कि 10 लोगों के विरोध करने से और मुर्दाबाद बोलने से मैं मुर्दाबाद नहीं हो जाऊंगा। विरोध के कारण मंत्री का काफिला गांव से लौट गया था।

Exit mobile version