आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा के थाना न्यू आगरा अंतर्गत दयालबाग में रविवार को सरकारी जमीन पर से अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस पर राधास्वामी सत्संग (Radhaswami Satsang) सभा के सत्संगियों ने हमला कर दिया। हजारों की संख्या में जुटे सत्संगियों ने पुलिस को घेर लिया और लाठी-डंडे से हमला किया।
आगरा के दयालबाग क्षेत्र में कब्जेदारी को लेकर पुलिस-प्रशास और सत्संग (Radhaswami Satsang) करने वाले लोग आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते वहां पर विवाद बढ़ गया और भगदड़ की स्थिति बन गयी। आरोप है कि सत्संगी ने पुलिस और प्रशासन की टीम पर हमला कर दिया, जिसके कारण पुलिस ने भी बल प्रयोग करते हुए उन्हें खदेड़ने का काम किया।
बताया जा रहा है कि इस हमले में पुलिसकर्मी समेत कई सत्संगी भी घायल हुए हैं। वहीं, वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
सात जन्मों के लिए राघव की हुई परिणीति, लीला पैलेस में शाही अंदाज में शादी रचाई
फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस ने भगवान टॉकील से दयालबाम जाने वाली रोड को रोक दिया है। बताया जा रहा है कि, शनिवार प्रशासन ने सत्संगियो द्वारा किए गए अवैध कब्जे में बुलडोजर चलाकर छह गेट ध्वस्त कर दिए।
दिन में प्रशासन ने कार्रवाई की और रात में फिर से पहुंचे सत्संगियों ने डीइआई इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने टेनरी वाले रास्ते पर गेट लगाकर रास्ता बंद कर दिया। उन्होंने गेट पर ताला जड़ दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में सत्संगी मौजूद रहे।