Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो पक्षों में संघर्ष, एक की मौत

Dispute

Bloody Dispute

गोण्डा। जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को मामूली कहासुनी के दौरान दो पक्षों में हुये संघर्ष (Clash) में एक युवक की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने पत्रकारों को बताया कि बडग़ांव मोहल्ला निवासी अली नामक पानी व्यवसायी का पड़ोस के ही कुछ युवकों से कहासुनी के बाद विवाद हो गया। मामले में बीचबचाव कर रहे अली के बड़े भाई तारिक पर दबंगों ने धारदार हथियार से वार कर मरणासन्न कर दिया जिसकी अस्पताल में इलाज के बाद मृत्यु हो गयी।

उन्होंने बताया कि मारपीट के दौरान बुरी तरह घायल अली का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। घटना को लेकर मौके पर एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

Exit mobile version