Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पानी भरने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, चार घायल

Dispute

Bloody Dispute

मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन में मंगलवार को घर के सामने नाली का पानी भरने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष (Clash) हो गया। दोनों पक्षों में जमकर धारदार हथियार और लाठी डंडे चले। इस संघर्ष में चार लोग घायल हो गए। घर के बाहर खड़ी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित समर गार्डन नौशाद की नाली का पानी पड़ोसी दिलशाद के मकान के सामने भर गया था। दिलशाद ने इसका विरोध किया तो नौशाद और दिलशाद में कहासुनी शुरू हो गई। लोगों ने दोनों को समझा कर घर भेज दिया। इसके थोड़ी देर बाद ही दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया।

दोनों पक्षों में धारदार हथियार और लाठी-डंडे चले। इस दौरान पथराव भी किया गया। आरोपितों ने नौशाद के घर के सामने खड़ी कार में भी जमकर तोड़फोड़ की। इससे आसपास भगदड़ मच गई। इस संघर्ष में एक पक्ष के दिलशाद, उसकी पत्नी फरजाना, दूसरे पक्ष से नौशाद और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलने पर लिसाड़ी गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Exit mobile version