बागपत। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नौरोजपुर गुर्जर में शुक्रवार को हैंडपंप के चबूतरा निर्माण को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ (clashes) गए। दोनों ओर से धारदार हथियार के प्रहार व पथराव से दोनों पक्ष के 13 सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
ग्राम नौरोजपुर गुर्जर में सरकारी हैंडपंप के चबूतरा निर्माण को लेकर सुरेश पक्ष और मोहम्मद पक्ष आमने-सामने आ गए। उनके बीच धारदार हथियार चले और पथराव हुआ।
हमले में एक पक्ष के सुरेश, अजय, राहुल, विजय, झबरू, सविता, सुमन तथा दूसरे पक्ष के मोहम्मद, आबिदा, शबाना, सानिया, मोमिना, खालिद घायल हुई। घायलों को बागपत सीएचसी और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।
तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। सुरेश का आरोप है कि चबूतरा निर्माण का विरोध करते हुए मोहम्मद पक्ष ने उन पर जानलेवा हमला किया। जबकि मोहम्मद का आरोप है कि सुरेश पक्ष ने उन पर हमला किया। उन्होंने कोतवाली पर पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत की।
कस्टडी से फरार अपराधी की तलाश में पुलिस की चार टीमों का गठित
कोतवाली इंस्पेक्टर क्राइम मदनपाल सिंह का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस तैनात की गई है।