हमीरपुर। जिले में आज खाद (Fertilizers) की किल्लत को लेकर किसानों (Farmers) और पुलिस (Police) के बीच झड़प (Clashes) हो गई। इसके चलते चौकी इंचार्ज (Inspector) दो दरोगा सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया है, किसानों और पुलिस कर्मियों की झड़प की जानकारी मिलते ही जिले के आला अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंच डेरा जमा दिया है साथ ही पुलिस कर्मियों की पिटाई करने वाले दो किसानों को गिरफ्तार करने के साथ अन्य की तलाश शुरू कर दी है।
मामला सरीला तहसील के सरीला साधन सहकारी समिति खाद बिक्री केंद्र का है। जहां आज सुबह से ही सैकड़ों किसान जिले में यूरिया खाद लेने के लिए जमा हुए थे। लेकिन भीड़ अधिक होने के चलते कई किसानों को पिछले कई दिनों से खाद नहीं मिल पा रही थी। इसी के चलते किसानों ने समिति के सचिव पर अपने चाहतों को खाद देने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
किसान ने किया चौकी इंचार्ज के सर पर लाठी से वार
किसानों की हंगामा की खबर लगते ही, सरीला चौकी इंचार्ज गौरव चौबे अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने किसानों को समझाने की कोशिश की लेकिन इसी दौरान किसानों कि पुलिसकर्मियों से बहस शुरू हो गई। इसी दौरान किसान रामस्वरूप ने चौकी इंचार्ज के सर पर लाठी से वार कर दिया और आक्रोशित किसानों ने पुलिस को घेर कर पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद सभी पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर किसी तरह किसानों के चंगुल से भाग निकले।
खाद न मिलने से नाराज किसानों ने पुलिस को बंधक बनाकर पीटा
यह मामला उस समय हुआ जब किसान खाद्य समिति केंद्र के बाहर खाद लेने के लिए लाइन में लगे थे, लेकिन उनको खाद नहीं मिल पा रही थी। इसी के चलते वह आक्रोशित थे। जब पुलिस किसानों को समझाने के लिए पहुंची और पुलिस की अखिलेश राजपूत नामक किसान से बहस हो गई। जिसके बाद अखिलेश के पिता रामस्वरूप ने चौकी इंचार्ज के सर पर लाठी से वार कर दिया। जिसके बाद सारे किसानों ने पुलिसकर्मियों को घेर कर मारना शुरू कर दिया। किसानों का आक्रोश देख पुलिस को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा।
हॉस्पिटल में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, ऑपरेशन थियेटर से मिली लाश
सरीला सीओ आशीष यादव की माने तो खाद खाद वितरण केंद्र में एक गैंगस्टर एक्ट में नामजद किसान अखिलेश यादव अन्य किसानों को समिति के सचिव के खिलाफ भड़का रहा था इसी दौरान पुलिस ने मौके में पहुंच किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच अखिलेश यादव के पिता रामस्वरूप ने चौकी इंचार्ज गौरव चौबे केसर पर लाठी से वार कर दिया फिलहाल आरोपी किसान को गिरफ्तार कर लिया गया है और खाद का वितरण किसानों को पुलिस की देखरेख में कराया जा रहा है।